बी एस पी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता ने घरटिया झरना शिव मंदिर मेले कार्यक्रम में शामिल हुए।
REPOTER BY – भरत शर्मा , पलामू
आज दिनांक 14/01/23 पलामू जिले की विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घरटिया मे झरना शिव मंदिर के मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर राजन मेहता ने मेले कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किये। बसपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता ने आम जानो के बीच मे कई अहम बातों को रखे । बलराम मेहता , सुरेश यादव , निरंजन सिंह खरवार , मिथिलेश सिंह , विजय यादव , नागेंद्र पांडे , सुरेश रवि , उमेश राम , तथा इत्यादि लोग उपस्थित थे।