प्रसव के दौरान बच्चे की हुई मौत।
REPOTER BY – भरत शर्मा , पलामू
पलामू: पांकी थाना क्षेत्र के गजबोर स्थित न्यू लाईफ हास्पिटल मे प्रसव के दौरान बच्चे की हुई मौत, प्रसूता महिला की हालत गंभीर। परिजनों ने आरोप लगाया कि गंभीर हालत में महिला को रेफर करने के बदले हॉस्पिटल संचालक के द्वारा पैसे का किया जा रहा था मांग। जिसके बाद परिजनों ने किया हंगामा। हंगामा की सूचना के बाद पांकी थाना प्रभारी और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी हॉस्पिटल पहुंचकर मामले को कराया शांत और मामले की जांच में जुटे।।*