पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार के द्वारा शिव मंदिर का उद्घाटन किया गया।
REPOTER BY – भरत शर्मा , पलामू
छतरपुर।पलामू – आज मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर छतरपुर मंडल के एक ऐसा पिछड़ा गांव पलवा जहां शायद ही आज तक कोई भी नेता गया होगा, वैसे गांव में आज गरीबों के नेता, पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार के द्वारा एक शिव मंदिर का उद्घाटन किया गया।, साथ ही साथ मकर संक्रांति मेला का भी उद्घाटन हुआ, उद्घाटन करने के पश्चात पूर्व सांसद मनोज कुमार ने शिव स्थान के पास एक चबूतरा निर्माण शीघ्र कराने का वादा किया, एवम उस शिव स्थान तक जाने के लिए लगभग 1 किलोमीटर रोड बनाई जाए इसके लिए भी आश्वासन दिया, जिसे सुनकर वहां के सभी ग्रामीण खुशी से झूम उठे एवं मनोज कुमार जिंदाबाद पुष्पा देवी जिंदाबाद का नारा लगाने लगे ।आज के इस कार्यक्रम में मनोज कुमार के साथ किशनपुर विधायक प्रतिनिधि अशोक तिवारी, पाटन प्रतिनिधि संजय सिंह, पड़वा प्रतिनिधि निरंजन प्रसाद ,राकेश कुमार पांडे ,सत्येंद्र मेहता अजय सिंह ओम मेहता कौशल, मेहता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए,