हवन यज्ञ कर बड़े हर्षोल्लास के साथ स्कूल में मनाया मकर संक्रांति का पावन पर्व
REPOTER BY – ब्यूरो रिपोर्ट। , धौलपुर
15 जनवरी। मकर संक्रांति का पर्व जिले में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह जगह भंडारे व प्रसादी वितरण एवं दान पुण्य करते हुए लोगों को देखा गया वहीं भिलगवां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में संस्था प्रधान शिवपूजन शर्मा एवं स्टाफ ने सत्यनारायण भगवान की कथा एवं हवन यज्ञ कर बड़े हर्षोल्लास के साथ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर मकर संक्रांति का पावन पर्व मनाया। उन्होंने विद्यालय में भौतिक संसाधन क्रय किये एवं विद्यालय की साफ सफाई कर बच्चों के लिए उचित माहौल विकसित करने का संकल्प लिया। संस्था प्रधान शिवपूजन आचार्य ने इस अवसर पर कहा कि सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से विद्यालय स्टाफ के समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए भामाशाहों का सहयोग लेकर कार्य करवाया जा रहा है। इस अवसर पर व्याख्याता भगवान सिंह मीना,न्याय विभाग के चंद्र शेखर शर्मा,शिक्षिका करुणा शर्मा,राधा गर्ग,नेहा शर्मा ,आरती सविता,रजनीश मीणा,सपना परमार एवं मोना जैन सहित अन्य उपस्थित रहे।