Report by – अनिल कुमार बित्थरिया आगरा
खेरागढ़ के वरिष्ठ पत्रकार को भ्राता शोक
पूर्व विधायक और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन समेत तमाम संगठनों ने किया शोक व्यक्त
कस्बा खेरागढ़ क्षेत्र से वरिष्ठ पत्रकार गोविंद पाराशर और भाजपा नेता श्याम सुंदर पाराशर के बड़े भाई दिनेश चन्द् पाराशर का हृदय गति रुकने से शनिवार देर रात निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे। उन्होंने अपनी पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ा है। शनिवार को खेरागढ़ स्थित अपने निवास पर ही उन्हें हृदयाघात की समस्या हुई थी तब उनके परिजनों ने उन्हें आगरा इमरजेंसी में भर्ती करवाया। एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में उन्होंने अंतिम सांस ली। दिनेशचन्द पाराशर के निधन पर पूर्व विधायक महेश गोयल, उप जिला अधिकारी अनिल कुमार सिंह दिनेश गोयल, महेश गर्ग, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के विष्णु सिकरवार, सोनू सिंघल, प्रमोद उपाध्याय, अनिल बित्थरिया, धर्मेंद्र पचौरी , खेरागढ़ अग्रवाल समाज से गोपाल भकरिया आदि ने शोक व्यक्त किया है।