रिपोर्टर-रोशन यादव
स्थान-बेमेतरा/छत्तीसगढ़
दिनाँक-14/10/21
..बेमेतरा.नवरात्र पर्व के मद्देनजर 9 दिनों तक अंचल का माहौल भक्तिमय रहा जहां श्रद्धालु शक्ति की भक्ति में डूबे हुए नजर आए सुबह से लेकर मध्य रात्रि तक देवी मंदिरों में भक्तिमय कार्यक्रम होते रहे और भक्त देवी मंदिर में ज्योत जंवारा और देवी के दर्शन करने आते रहे । वही नगर में सायंकालीन से लेकर मध्यरात्रि तक मांदर की थाप से जसगीत की गूंज सुनाई दे रही है।बुधवार को दुर्गा पंचमी के अवसर पर सभी देवी मंदिर में माता का विशेष श्रृंगार किया गया वही शाम को हवन पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आज गुरुवार को सुबह ज्योति जंवारा का विसर्जन किया गया वही शाम को माता दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा। और शुक्रवार की शाम नगर के मंडी मैदान में रावण का पुतला दहन किया जाएगा
जिला संवाददाता रोशन यादव बेमेतरा