शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

संवाददाता इदरीश विरानी

दामजीपुरा/शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में प्राभारी प्राचार्य डॉ बबीता राय के नेतृत्वी में महिला उत्पीड़न संरक्षण समिति के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । महिला उत्पीड़न संरक्षण समिति संयोजक डॉ शोभा बघेल द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया । प्रभारी प्राचार्य द्वारा छात्राओं को उनके साथ होने वाले उत्पीड़न पर विस्तार से जानकारी देते हुए उसके निवारण व संरक्षण पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी । जिसमें समिति सदस्य डॉ भावना पारखे, सुश्री निहारीका गोहर, डॉ संगीता पाल, डॉ रजनी मर्सकोले एवं समस्त बी.ए. एवं बी.एस.सी की छात्राए उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!