बिग ब्रेकिंग
लघु उद्योग को बढ़ावा देने का दिया जोर
बाँदा
नेहरू युवा केन्द्र ने दक्षता एवं व्यवसाय दिवस पर छात्र छात्राओ सहित ग्रामीणों को लघु उद्योगो की जानकारी देते हुए जागरूक किया है।
बबेरु विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पिण्डारण के भोला सिंह इंटर कालेज में दक्षता एवं व्यवसाय दिवस प्रधानाचार्य विनोद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभरम्भ किया गया। नेहरू यूथ वलीएंटर आलोक पटेल ने उद्यमिता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि फूलों की खेती, ब्रेड, बिस्कुट, आचार निर्मित करके लघु उधोग का कारोबार कर घर परिवार का विकास किया जा सकता है। खेती किसानी के साथ सभी को व्यवसाय के साथ जुडना चाहिए। छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ लघु उद्योग से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकते है। देश के प्रधानमंत्री डेवलपमेंट बनाने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए जोर दे रहे। शिक्षक गयाचारण पटेल, सुरेंद्र सिंह, विपिन कुमार ने अभिवावकों समेत छात्र छात्राओं को जागरुक किया है। प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे जागरूकता से गांव के लोग भी आत्मनिर्भर एवं स्वालम्बी बन सकते है। इस दौरान भारी संख्या में अभिवावकों समेत छात्र छात्राएं मौजूद रही है।
रिपोर्ट- शिवविलाश शर्मा R9 भारत जिला संवाददाता बाँदा