शा. कन्या उ. मा. वि. आठनेर मे कॅरियर मेले का किया गया आयोजन

शा. कन्या उ. मा. वि. आठनेर मे कॅरियर मेले का किया गया आयोजन

REPOTER BY –  शेख मोईनुद्दीन , बैतूल

कैरियर मेला

आज दिनांक 20-01-23 को शा. कन्या उ. मा. वि. आठनेर मे कॅरियर मेले का आयोजन किया गया । जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुशवाह सर एवं योजना अधिकारी श्री सुबोध शर्मा सर द्वारा और यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑल इंडिया छात्राओ को मेडिकल के क्षेत्र में कॅरियर के बारे में सी.पी.आर. और 108 एम्बुलेंस का डेमोंस्ट्रेशन एवं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे बिन्दुओ पर मार्गदर्शन दिया गया । जिसमे संस्था प्राचार्य एवं पदस्थ 18 शिक्षकों मै से 16 शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे , एवं 470 छात्राये उपस्थित रही ।

कैरियर कैसे बनाए
आठनेर के कन्या शाला स्कूल में केरियर मेले का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं के भविष्य में मेडिकल फील्ड में अपना कैरियर कैसे बनाए मेडिकल फील्ड में जाने के लाभ बताए गए मेडिकल फील्ड में बहुत सारे ऑप्शन्स है और स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग पोस्ट में अपना कैरियर बनाने के बारे में बताया गया जिला मुख्यालय से आज के कार्यक्रम में कैरियर मोटिवेशन के लिये जिला अध्यक्ष डॉ संदीप परिहार फिजियोथेरेपिस्ट ,108 इमरजेंसी सेवा के बारे में बताने हेतु हेल्थकेयर प्रोवाइडर जिला उपाध्यक्ष डॉ योगेश पवार , सी. पी. आर. ट्रेनिग के लिए डॉ भरत यादव , डॉ सुजाता सिंह , रश्मि पाल 108 टेक्नीशियन रश्मि पंदराम एवं किशोर बारंगे द्वारा ट्रेनिग करवाई गई जिसमें कन्या शाला के प्राचार्य डब्लू आर धोटे , संदीप लाहरपुरे , सुनील ढोमने, आरती सातंकर, सरस्वती लोखंडे , अनिल दवन्दे , सुखदेव इंगले , प्रतिभा कापसे , सभी प्राचार्य सम्मिलित हुए । करीब 200 छात्राओं ने इस ट्रेनिग का लाभ लिया साथ ही यहां पधारे जिले के सेलिब्रटी पूर्व सांसद माननीय हेमंत खंडेलवाल एवं जनपद अध्यक्ष आठनेर ब्लॉक के समस्त पार्षद उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!