सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस को लेकर चंदवारा थाना में शांति समिति की बैठक l

Report by – जयकांत कुमार R9 भारत

चंदवारा :-चंदवारा थाना में गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में अंचलाधिकारी रामरतन कुमार बरनवाल, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय यादव,प्रखण्ड प्रमुख मंजू देवी, की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में अंचलाधिकारी राम रतन कुमार बरनवाल ने कहा की मुख्य रुप से पूजा के अवसर पर अश्लील व भड़काऊ गाना नहीं बजाने ,सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करें, कोई व्यक्ति अगर इस तरह का कोई पोस्ट करते हैं वैसे लोगों को चिन्हित कर साइबर क्राइम के तहत कारवाई की जाएगी।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि शांति व सौहार्द पूर्ण माहौल में राष्ट्रीय पर्व व गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा क्षेत्र वासी मिलजूल कर मनाएं।वही थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा की प्रशासन के दिशा निर्देश के गाइडलाइन का पालन करे l हुड़दंगियों व अन्य लोग अगर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करेंगे वैसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस की पैनी नजर रहेगी l और पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी। सभी प्रखंडवासियों शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाए इसके लिए चंदवारा पुलिस सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
मौके पर एसआई राजेंद्र राणा, एएसआई धर्मेंद्र गगराई, हरेराम प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव, प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष अज्जू सिंह, पूर्व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव, मुखिया, चंदवारा पूर्वी मुखिया प्रतिनिधी संजय दास, पसंस प्रतिनिधि बालगोविंद स्वर्णकार, पूर्व मुखिया प्रभु भुइयां, मुंशी यादव, अरुण कुशवाहा, प्रमुख प्रतिनिधि विजय मोदी, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवी मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!