रिपोर्टर by – प्रभुनाथ सिंह
बलिया बैरिया । पूर्व केंद्रीय मंत्री व छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की तेरहवीं पुण्यतिथि रविवार को उनके पैतृक गांव शुभ नथही स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। इस मौके पर आयोजित सामयिक परिस्थितियों में छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के समाजवादी विचारों की प्रसांगिकता विषयक गोष्ठी में सपा नेता सनातन पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि जनेश्वर मिश्र का जीवन ही संघर्षो से भरा था। वह ऐसे ही नही छोटे लोहिया से नवाजे गये। उन्होंने छात्र राजनीति से ही संघर्ष का रास्ता अपनाया था। छोटे लोहिया समाज के दबे कुचले, शोषित व पीड़ित लोंगो की आवाज थे। वे संसद से सड़क तक उनके लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। वर्तमान समय मे उनके विचारों को आगे बढ़ाने की जरूरत हैं। इस मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी छोटे लोहिया के विचारों को पूर्व की तरह आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि गरीबों को उनके हक दिलाने के लिए संघर्ष का रास्ता जनेश्वर मिश्र ने अपनाया था। वे सड़क से लेकर संसद तक अपनी बात को बिंदास अंदाज में पूरे दमदारी के साथ रखते थे। पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि छोटे लोहिया अपनी बात को बिना लाग लपेट के रखते थे। उन्हें कभी इस बात की चिंता नहीं थी कि सत्ता में बैठे लोंगो पर उनकी बातों का क्या असर पड़ेगा या उसका भारतीय राजनीति में क्या असर होगा। वे जनहित में संघर्ष के लिये हर समय तैयार रहते थे । इस मौके पर एसएस तिवारी, मृतुन्जय तिवारी बब्लू, पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता, रामजी गुप्ता, पुनीत पाठक, पीएन तिवारी, राम किशोर मिश्र,रवि मिश्रा, ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह, संजय मिश्र,आनंद मोहन मिश्र,विनायक मौर्य, राजप्रताप यादव, शैलेश सिंह, अरविंद तिवारी , मुन्ना अंचल लालू यादवने अपना विचार ब्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आयोजक पूर्व मंत्री तारकेश्वर मिश्र ने आभार ब्यक्त किया।