देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिदो कान्हू स्टेडियम में किया ध्वजारोहण।
REPOTER BY – सहेन्द्र प्रसाद
साहिबगंज:- 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ज़िला दंडाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने सिदो कान्हू स्थित स्टेडियम में सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया।माल्यार्पण के बाद उपायुक्त राम निवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने परेड में भाग लेने वाले दलों का निरीक्षण किया एवं सलामी ली।भारत के 74 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य आयोजन स्थल सिदो कान्हू स्टेडियम में साहिबगंज ज़िले के उपायुक्त राम निवास यादव ने सौंकड़ो ज़िलेवासियों के समक्ष ध्वजारोहण किया उपायुक्त रामनिवास यादव ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर साहिबगंज की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक गणतंत्र के रूप में सभी क्षेत्रों में उतरोत्तर के पथ पर अग्रसर रहकर विश्व पटल पर भी अपना विशिष्ट पहचान कायम कर रहा है,आज हम देश के संविधान निर्माताओं के प्रति श्रद्धा निवेदित करता हूँ। हम सबका दायित्व है कि संविधान के प्रति पूर्ण निष्ठा और प्रतिबद्धता रखते हुए देश और मानवता के प्रति अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करें।