शिक्षिका सह समाजसेवी के निधन पर अंतिम दर्शन को पहुचे वर्तमान व पुर्व विधायक।
REPOTER BY – मो. इस्तियाक अहमद , बोकारो
बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पेटरवार प्रखंड के पेटरवार बाजारटांड मे शनिवार को अहले सुबह पूर्व शिक्षिका सह समाजसेवी कुरैशा खातून कि देहांत की खबर फैलते ही उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लोगो का तांता लग गया। इनके अंतिम दर्शन के मौके पर समाज की भाईचारगे की अद्भुत मिशाल देखने को मिली। उनके आवास पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के अलावे बड़ी संख्या में स्थानीय अन्य समुदायों के लोग भी मौजूद थे। इतना ही नहीं इस लोकप्रिय समाजसेवी सह शिक्षिका की निधन की खबर सुनते ही गोमिया विधानसभा के वर्तमान विधायक डॉक्टर लंबोदार महतो एवं गोमिया विधानसभा के पूर्व विधायक बबिता देवी भी मृतिका के आवास पर पहुच उनका अंतिम दर्शन किया तथा दुखी परिजनों से मिलकर उन्हें ढांस बंधाया। उनके संबंध में पूछे जाने पर लोगो ने बताया गया की यह महिला शिक्षिका के साथ साथ क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध समाजसेवी थी इनके पास आसपास के लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते थे जिसे ये पुरे ध्यान से सुनने के बाद उसका समाधान करती थी। खासकर महिलाओं का इनसे गहरा लगाव था। जबकि मौके पर मौजूद विधायक श्री महतो और पूर्व विधायक श्रीमती देवी के अलावे मरकज के सदर मो इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी ने कहा कि इनका निधन क्षेत्र के लिए अपुरनिय क्षति जिसे पाटा नही जा सकता। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम को इन्हे स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जायेगा।