छुईखदान पुलिस की कार्यवाही सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार52 पत्ती ताश एवं 1370/- रूपये नगदी रकम जप्त

28 जनवरी -छुईखदान पुलिस की कार्यवाही सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार52 पत्ती ताश एवं 1370/- रूपये नगदी रकम जप्त

माननीय पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला के.सी.जी.के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में जुआ एवं सट्टा पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में आज दिनांक 28/01/23 को मुखबिर की सूचना पर थाना छुईखदान पुलिस टीम द्वारा छुईखदान शराब भट्ठी के पास आरोपी 1.दिलीप पाल पिता शिव पाल उम्र 28 साल 2.सेमन पाल पिता राधेपाल उम्र 35 साल 3. विनोद पाल पिता 26 साल 4. भारत पाल पिता तुषा राम उम्र 43 साल 5. रामविलास पिता सुंदर राम धुर्वे उम्र 34 वर्ष सभी निवासी छुई खदान थाना छुईखदान जिला केसीजी को ताश पत्ती से रुपए का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया आरोपीयो से 52 पत्ती ताश एवं नगदी कुल 1370- रू जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफतार कर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही मे प्र आर गनपत नायक, आरक्षक दिलीप निषाद , कुलेश्वर साहू ,मुनेन्द्र ठाकुर , अमित श्रीवास का योगदान रहा ।

 

 

Report by Shivani Parihar , Chhattisgarh 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!