तहसीलदार के स्टे के बाद भी आखिर सरकार की ज़मीन पर कैसे बन गया मकान शीतल ठाकुर को किसका है सारछंण प्राप्त
REPOTER BY – सोहेब अंसारी
तहसीलदार के स्टे के बाद भी आखिर सरकार की ज़मीन मे कैसे बन गया मकान शीतल ठाकुर को किसका हे सारछंण प्राप्त
केवलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत कीमाची का है जहां पर शीतल ठाकुर नामक व्यक्ति ने सरकारी जमीन जो गऊठान की हे उस जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण किया है परंतु सवाल यह उठता है की पूरे मामले की जानकारी राजस्व विभाग को पहले से थी जिस में पूर्व तहसीलदार द्वारा स्टे भी लगाया गया था
तुरंत उसके बाद भी शीतल ठाकुर द्वारा मकान का निर्माण कैसे कर लिया गया अब आश्चर्य की बात यह है कि पूरी घटना में राजस्व विभाग की लापरवाही खुले रूप में समझ में आती है जबकि आवेदक द्वारा इसकी जानकारी प्रशासन को पहले ही दे दी जा चुकी थी तहसीलदार कोर्ट में केस लगा दिया गया था और फैसला आवेदक के पक्ष में आ गया था
फैसला आने के बाद शीतल ठाकुर ने मात्र कुछ दिनों के लिए काम बंद करवा दिया था लेकिन पुराने तहसीलदार का ट्रांसफर होते हीं फिर से कार्य शुरू करवा दिया गया इसके बाद भी आवेदक द्वारा नए तहसीलदार को इसकी सूचना दे दी गई परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है आवेदक की केवलारी तहसील में जा जाकर चप्पल घिस गई हैं परंतु तहसीलदार महोदय के कान में जूं तक नहीं रेंग रही अब देखना हे की तहसीलदार महोदय कब कार्यवाही करते हे