ग्राम तोड़ी के शिक्षक को कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ अमर सिंह सिलावट को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
REPOTER BY – बृजमोहन सूर्यवंशी , राजगढ़
राजगढ़ जिले की सुठालिया तहसील के अंतर्गत ग्राम तोड़ी के शिक्षक को कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ अमर सिंह सिलावट को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
सुठालिया- आज जिला पंचायत राजगढ़ के सभागृह में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा जिले में निर्वाचन कार्य करने वाले बीएलओ को आमंत्रित
कर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया वहीं सुठालिया से ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 161 के भाग संख्या 167 टोड़ी जागीर के बीएलओ अमर सिंह सिलावट जो कि
कन्या प्राथमिक विद्यालय टोड़ी के प्रभारी है स्कूल का प्रभार के साथ साथ इनके द्वारा बीएलओ के पद पर रहकर निर्वाचन का कार्य समय पर किया जिनके चलते आज इनको जिला कलेक्टर द्वारा प्रशंसा पत्र देकर इनको सम्मानित किया