Riport By-भरत शर्मा
बहुजन समाज पार्टी की बैठक नगर परिषद विश्रामपुर नईमुद्दीन अंसारी के आवास पर बसपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता के अध्यक्षता में बैठक हुई| बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने किया| मौके पर बसपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता ने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा कमेटीयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है| उन्होंने कहा कि 15 फरवरी 2023 को विश्रामपुर विधानसभा, 20 को पांडू, 22को उटांरी एवं 24को नावां बाजार कमेटी का गठन किया जाएगा| उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जल्द ही नये लोगों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी| बैठक में गोपाल राम, विजय चंद्रवंशी, धमेंद्र ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थें|