कांग्रेस सेवादल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कि पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन कर की गई श्रद्धांजलि….

कांग्रेस सेवादल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कि पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन कर की गई श्रद्धांजलि

गाँधी अतीत नहीं भविष्य है: कांग्रेस सेवादल

छिंदवाड़ा@:- जिला कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी द्वारा महात्मा गांधी जी कि पुण्यतिथि के अवसर एवं राहुल गांधी जी द्वारा भारत जोडों यात्रा के समापन के अवसर के 29 जनवरी 2023 को शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण किया गया था। और आज 30 जनवरी सोमवार को कांग्रेस सेवादल द्वारा गांधी प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर श्री कपाले ने बताया कि राहुल गांधी जी द्वारा 7 सितम्बर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोडो यात्रा 3970 किलोमीटर 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों को कवर करते हुए 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में समाप्त होगी इस यात्रा से लाखों लोगों कि जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। उससे राहुल गांधी के प्रेम और एकता के संदेश और देश को एकजुट करने की उनकी अमर भावना को अपनाया है। समाज के सभी वर्गो का जबरदस्त समर्थन और भागीदारी ने भारत जोडो यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया है। भारत यात्रा के समापन के अवसर पर काग्रेण सेवादल द्वारा ध्वज वंदना कर गांधी जी कि पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के निम्न पदाधिकारी उपस्थित थे। राकेश मरकाम, हेमबाबूसिंग राजपूत, शेषराव उनके, देशराज वारस्कर, पंचम अमरोदे, रमेश वेले, राजू विश्वकर्मा, संदीप सिंदराम, महेश टेकनकर रमाकांत सातनकर, अजय नागपुरे, प्रवीण सूर्यवंशी, हरि पटेल, जमील खान, डॉ. मास्मीन खान, सोनम बुनकर, गजेन्द्र इन्दौरकर, दुर्गेश आरगुडे सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

जिला कांग्रेस सेवादल छिंदवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!