कार्यशाला में संदर्भदाता नोडल शिक्षक संकुल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया

Riport-सूरज कुमार

ब्लाक संसाधन केन्द्र पर खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह के दिशा निर्देश में आयोजित टी0एल0एम0 (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण तीन बैचो में समस्त ए0आर0पी0 विष्णु कुमार, सलीम असरफ, सुधीर श्रीवास्तव व जयवीर सिंह की देखरेख में सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।

कार्यशाला में संदर्भदाता नोडल शिक्षक संकुल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें संतोष कुमारी, सत्येन्द्र सिंह, अलका जादौन, भावुक वर्मा, दीपेन्द्र सिंह, संजय चतुर्वेदी,,संतोष गोयल, शिवदीप कुमार, अमित कुमार ने विषय वस्तु को बहुत ही अच्छे ढंग से प्रतिभागियो को समझाया। सभी प्रतिभागियों द्वारा सरल, सुलभ एवं रोचक तरीकों से टी0एल0एम0 निर्माण करना सीखा जैसे मुखौटा बनाना, पपेट का कक्षा कक्ष में उपयोग करना, कहानी के माध्यम से कहानी का रोल प्ले करना। टी0एल0एम0 के माध्यम से बच्चे आसानी से सीख सकते है।इस कार्यशाला से विद्यालय स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में टी0एल0एम0 का निर्माण हो सके जिससे बच्चो में पढाई के प्रति रोचकता आये।

कार्यशाला में मृदुला यादव प्रा0वि0 बाहरपुर, गायत्री रैना, मन्जु यादव, जया दुवे, इन्दु चौहान, रजनीकान्त, विष्णु कुमार, आराधना भदौरिया, कुसुम यादव, धर्मेन्द्र कुमार, रजनी, निशा यादव, निवेदिता यादव, आराधना दीक्षित आदि प्रतिभागी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!