लोकेशन रीवा
संवाददाता पंकज शुक्ला
जेपी सीमेंट कंपनी के आदर्श कॉलोनी में मिली युवक की लाश : मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
रीवा शहर के चोरहटा थाना के नौवस्ता चौकी क्षेत्र अंतर्गत संचालित जेपी सीमेंट कंपनी के आदर्श कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हुई जब वहां पेड़ के नीचे एक युवक की लाश देखने को मिली। शुक्रवार की सुबह जैसे ही स्थानीय जनों की नजर पेड़ के नीचे पड़ी लाश पर गई तो भौचक रह गए देखते देखते वहां लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। परिजन भी पहुंच गए। इसकी जानकारी नौवस्ता चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव क़ो क़ो अपने कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर इसे जांच में लिया है। मृतक की पहचान अशोक साकेत 18 वर्ष निवासी नौवस्ता के रूप में की गई है।