सीडीओ ने किया राजकीय आई०टी०आई०. देवरिया का आकस्मिक निरीक्षण…

Report by – दिलीप भारती

सीडीओ ने किया राजकीय आई०टी०आई०. देवरिया का आकस्मिक निरीक्षण

देवरिया (R9भारत) 04 फरवरी। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा राजकीय आई०टी०आई०. देवरिया में फिटर, फाउण्ड्रीमैन टेक्निशियन कार्यशाला निर्माण का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
इस परियोजना की कुल लागत रू० 1.0804 करोड़ हैं जिसकी कुल धनराशि कार्यदायी संस्था को अवमुक्त की जा चुकी है, जिसमें से कार्यदायी संस्था द्वारा रू० 1.0534 लाख व्यय किया गया है। परियोजना की स्वीकृत तिथि दिनांक 01.12.2019 है। इस परियोजना में ग्राउण्ड फलोर पर 03 वर्कशाप एवं प्रथम फ्लोर पर एक क्लास रूप बनाया गया है। कार्यशाला के विद्युतीकरण, सोख्तफिट एवं सेफ्टी टैंक का कार्य अपूर्ण पाया गया जिसे 15 फरवरी, 2023 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। कालम एवं बीम की मोटाई नापी गयी जो मानक के अनुरूप पाया गया। खिड़कियों को खोलकर देखा गया कुछ खिड़कियाँ बन्द नहीं हो रही थी, उपस्थित कार्यदायी संस्था के अवर अभियन्ता को इसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये गये। छत के प्लास्टर में दो स्थानों पर क्रेक पाया गया जिसे ठीक कराने के निर्देश दिये गये। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि 10 दिन के अन्दर समस्त कमियों को पूर्ण कराकर हैण्डओवर करायें।
निरीक्षण के समय शोभनाथ, प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0 देवरिया, अजय कुमार सहायक अभियन्ता, नि०ख० लो०नि०वि० प्रदीप कटियार अवर अभियन्ता, लो०नि०वि०, नि०ख० एवं अवर अभियन्ता सिडीको उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!