बयाना। सोशल मीडिया के जरिए गैंगस्टर और आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों से युवाओं के संपर्क को तोड़ने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गार्जियन को लेकर बयाना पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। ऑपरेशन गार्जियन को लेकर शनिवार को बयाना पुलिस सर्किल के डिप्टी एसपी दिनेश यादव और बयाना थाना एसएचओ हरिनारायण मीना ने कस्बे के राजकीय पीजी कॉलेज और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं से संवाद किया। साथ ही अभियान के तहत शनिवार को पांच युवकों से पूछताछ कर उनके मोबाइलों को सर्च किया गया और उनके अभिभावकों को थाने पर बुलाकर समझाइश करते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से सोशल मीडिया अथवा किसी भी तरह से संपर्क नहीं रखने की हिदायत दी। स्कूल-कॉलेज में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर गैंगस्टर और अपराधियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करें और ना ही उन्हें फॉलो करें। साथ ही उनके द्वारा डाली जाने वाली पोस्टों पर कमेंट, शेयर और लाइक नहीं करें। क्योंकि सोशल मीडिया के जरिए अपराधियों को महिमामंडित करना भी अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसे गैंगस्टर सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को अपने जाल में फंसा कर अपराध की दुनिया में धकेल देते हैं। इस दौरान प्रिंसिपल श्रीधर सिंह गुर्जर, वाइस प्रिंसिपल मंजू गुप्ता सहित स्कूल स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।