मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहियाहेड में 14 लाख 66 हजार रुपए की लागत से निर्मित अस्थाई हेलीपैड का विधिवत फीता काटकर लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगला तराई पहुंचने विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों से मुलाकात की तथा बग्घा चौवन, सिसेया बंदे के लोगो सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यक्तियों की समस्याएं सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों के लिए दिशा–निर्देश दिए।
श्री धामी ने लोहियाहेड में नवनिर्मित अस्थाई हेलीपेड से ही हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान किया।
इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट, सहित रामू जोशी, हेमराज बजरंगी, किशन सिंह बिष्ट, भुवन भट्ट, राम सिंह जेठी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट By Ramraja Sharma
R9.Bharat T.V ( U.S NAGAR)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!