यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट राज्य के हर युवा के भविष्य को उज्जवल करने वाला है-विजयलक्ष्मी गौतम

यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट राज्य के हर युवा के भविष्य को उज्जवल करने वाला है-विजयलक्ष्मी गौतम

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से रोजगार के लाखों अवसर बनेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में किया गया।
इससे न सिर्फ उत्तर प्रदेश की आर्थिक विकास दर को गति मिलेगा बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन का जरिया बन युवाओं के सपनो को भी साकार करेगा।
भारत के अमृत काल में प्रवेश के दौरान उत्तर प्रदेश का ये आगाज शानदार है। ये निवेश राज्य के हर युवा के भविष्य को उज्जवल करने वाला है। भारत को विकसित देश बनाने में सबसे बड़ा योगदान कौशल विकास क्षेत्र का होगा। दुनिया भर की सरकारें इसे महसूस कर रही हैं। हमें अगर लंबी छलांग लगानी है तो अपने युवाओं के कौशल को निखार कर उन्हें भविष्य के रोजगारों के लिए तैयार करना होगा। देश की युवा शक्ति को सही दिशा में चैनलाइज किया जाए तो अवसरों की कहीं कोई कमी नहीं होगी।
उन्होने कहा कि हमे हर्ष है कि उत्तर प्रदेश वर्तमान में कौशल प्रशिक्षण से सम्बन्धित गतिविधियों के निर्वहन में देश में अग्रणी राज्य के रुप में स्थापित हो गया है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक सेक्टर में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं, बस जरूरत है स्किल को डेवलप करने की। उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ का निवेश होने से निजी और सरकारी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नौकरियां आएंगी। इसके लिए हमें स्किल्ड मैनपॉवर की जरूरत होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति कौशल विकास के इसी मूल भावना को प्रोत्साहित करती है।
उक्त अवसर भाजपा मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!