शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बजट विषय पर seminar का आयोजन किया गया
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा/शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में प्रभारी प्राचार्य डॉ बबीता राय के संरक्षण में अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक श्री शंकर सातंकर के संयोजन में बजट विषय पर चर्चा पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया l सेमिनार में वक्ता के रूप में जयवंती हकसर स्नातकोत्तर महाविद्यालय से डॉक्टर रंजीता बरखा निया, डॉ भीमराव शासकीय महाविद्यालय आमला से सहायक प्राध्यापक श्रीमती गीता माली ,शासकीय महाविद्यालय सारनी से सहायक प्राध्यापक श्री प्रदीप पंद्राम सर द्वारा व्याख्यान दिया गया lअतिथि परिचय संस्था की लाइब्रेरियन डॉक्टर मार्सकोले द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉक्टर संगीता पाल द्वारा किया गयाl संस्था के प्रभारी प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बीए बीएससी की छात्राएं एवं संस्था से सहायक प्राध्यापक श्री जीएल प्रजापति सहायक अध्यापक श्री लेख राम दर्शन सहायक प्राध्यापक श्री निलेश धुर्वे सहायक प्राध्यापक श्री दशरथ यदुवंशी सहायक प्राध्यापक निहारिका गोहर सहायक प्राध्यापक डॉ भावना पार के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा