बयाना
बयाना में सदर थाना, एडीएम, एएसपी कार्यालय खोलने सहित विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा व्यापार महासंघ का आंदोलन बुधवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। 5वें दिन व्यापारियों ने मांगों को पूरा करने के लिए अग्रवाल पंचायती मंदिर में सद्बुद्धि यज्ञ किया। गौरतलब है कि बजट में बयाना कस्बे की एक भी प्रमुख मांग पूरी नहीं होने से व्यापारियों में रोष बना हुआ है। इसे लेकर व्यापारी आंदोलन चला रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार शाम अग्रवाल पंचायती मंदिर में महंत गोविंद प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में व्यापारियों ने यज्ञ में आहुतियां डालकर राज्य सरकार से उनकी मांगों को पूरी कराए जाने की कामना की। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष विनोद सिंघल ने बताया कि बयाना में अतिरिक्त सदर थाना खोले जाने की काफी जरूरत है। राज्य सरकार ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से फेक्चुअल रिपोर्ट भी मंगाई थी। बजट में सदर थाना खोलने की पूरी संभावना थी, लेकिन बजट में इसकी घोषणा नहीं होने से व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया।