सुने घर में चोरों ने नगदी सहित लाखों के जेवर की हुई चोरी
बंडोल निवासी अवनीश साहूपिता मिश्रीलाल साहू विगत दिवस परिवारिक कार्यक्रम में केवलारी गए हुए थे सुने घर देखते हुए अज्ञात चोरों ने 25000 नगदीसहित लाखों के जेवरात की चोरी की गई , उक्त घटना के संबंध में उनके घर पर काम करनेवाली महिला जब सुबह घर पहुंची तो उसको ताला टूटा हुमिला उस संबंध में उन्होंनेअवनीश साहू से चर्चा की एवं आस पड़ोस के लोग कोबुलाकर पुलिस को सूचना दी गई उसके बाद अवनीश साहू केवलारी से अपने ग्राम बंडोल पहुंचे जहां बंडोल थाना पर उक्तघटना के संबंध में पूरीजानकारी दी गई जिसकेपश्चात बंडोल थाना स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया गया एवं अज्ञात चोरों की तलाश में बंडोल पुलिस की टीम जुटी हुई है
सोहेब अंसारी जिला ब्यूरो चीफ सिवनी