सफलता का राज एकाग्रता माननीय सांसद बैतूल…

सफलता का राज एकाग्रता माननीय सांसद बैतूल

भीमपुर –आज दिनांक 24/02/2023 नेहरू युवा केंद्र बैतूल ,युवा का र्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन भीमपुर शासकीय प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैतूल क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री दुर्गादास उईके जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय सांसद जी के द्वारा सरस्वती पूजन कर किया गया। कार्यक्रम में श्री सांसद जी के साथ अतिथि के रूप में श्री ऋषि राज परिहार, श्री सुखदेव गुजरे, श्री महेश गुजेले ,श्री जे.एल पवार,लवकेश मोरसे मेंटर जन अभियान परिषद भीमपुर,विकाश बिशोने मंडल महामंत्री कमलेश रघुवंशी चौकी प्रभारी भीमपुर एवं प्राचार्य भीमपुर कॉलेज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सुखदेव गुजरे एवं डॉ महेश गुजेले रहे उनके द्वारा g20 समिट पर वक्तव्य रखा गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्री दुर्गादास उईके जी ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा लिए हुए संकल्प की महत्वता को बताते हुए युवाओं को प्रेरणा दी साथ ही युवाओं को स्वस्थ एवं अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मन को दृढ़ निश्चय होना अति आवश्यक है और जीवन मे सफल कैसे बने इस बारे में युवाओं से बातचीत की। कार्यक्रम में पधारे सांस्कृतिक आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति से प्रसन्न होकर श्री सांसद महोदय ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया ।साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण माननीय सांसद जी के द्वारा g20 समिट पर आधारित करपत्र का विमोचन रहा ।
कार्यक्रम के समापन में जिला युवा अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी द्वारा माननीय सांसद जी को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री धनंजय ठाकुर द्वारा किया गया । सभी आभार कार्यक्रम सहायक लेखापाल श्री राजकुमार वर्मा ने व्यक्त किया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवक राकेश मन्नासे ,दालेंद्र वागादरे, अंकित मोहकर, तुषार यादव, मयंक शर्मा एवं ऋषभ बैरागी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!