युवा वॉलिंटियर्स की ट्रेनिंग का हुआ समापन

युवा वॉलिंटियर्स की ट्रेनिंग का हुआ समापन

आज दिनांक 03/03/2023 को राजस्थान सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओ के प्रचार प्रसार को घर घर तक पहुँचाने के लिए राजीव गाँधी युवा वोलियंटियर लगाए गए है इसके तहत आज राजाखेड़ा ब्लॉक की ग्रामीण व शहरी वार्डो में लगे वोलियंटीयरों की ट्रैंनिंग की गई जिसमे सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मुकेश कुमार ने सभी वोलियंटीयरो को सरकार की योजनाओ के बारे में बताया व विभाग की जन आधार योजना के बारे मे अवगत कराया। जिला प्रभारी अधिकारी मनोज गुर्जर ने वोलियंटियरो को उनके कार्यों के बारे में अवगत कराया व सरकार की योजनाओ के बारे में जानकारी दी। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आरुषि गुप्ता ने कहा के महिलाओं को भी वॉलिंटियर्स के रूप में देखकर मुझे खुशी महसूस हुई और इसी तरह महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे रहना चाहिए और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने मैं मदद मिलेगी इस मौके पर, ,कार्यकृम प्रभारी कृष्णकांत सिकरवार एवं राजीव गांधी युवा मित्र कमल किशोर वर्मा ,रामशंकर गुर्जर वकील सिंह ,जयपाल सिंह मंडलेश्वर सिंह, संतोष सेवरिया, वकील सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

खबर राघवेंद्र सिंह R9 भारत राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!