बीएमओ, बीपीएम को दिए निर्माण कार्यों के निरीक्षण की जिम्मेदारी…

रिपोर्टर महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हेतु चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में नहीं चलेगी लापरवाही-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा

बीएमओ, बीपीएम को दिए निर्माण कार्यों के निरीक्षण की जिम्मेदारी

ठेकेदार गुणवत्ता का रखे विशेष ख्याल

बीएमओ, बीपीएम से ले निर्माण कार्यों का संतुष्टि प्रमाण-पत्र

बड़ी बिल्डिंग में लाईटनिंग कंडक्टर लगाने एवं रेन हार्वेस्टिंग बनानेे के दिए निर्देश

नवनिर्मित भवनों में करें गोबर पेंट का उपयोग

रायगढ़, 9 मार्च2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत अधोसंरचना विकास एवं जीर्णोद्धार के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में निर्माण कार्य में संलग्न एजेंसी सीजीएमएससी, सीजी हाऊसिंग बोर्ड एवं आरईएस उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री सिन्हा ने एजेंसीवार कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एजेंसीज द्वारा प्राप्त, पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कार्यों को तय समय-सीमा में पूर्ण करें, साथ ही गुणवत्ता में किसी प्रकार की समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य शासन द्वारा ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए किया जा रहा है। अत: इसे गंभीरता पूर्वक करते हुए गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए। मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने सीजीएमएससी द्वारा किए जा रहे ईसीआरपी, आईसीयू 11 बेड, 45 बिस्तर बाल चिकित्सा, पीएचसी, 10 बेड आईसोलेशन, ट्रूनाट लैब, ईटीपी एवं स्टॉफ क्वार्टर के कार्यों की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। संबंधित एजेंसी द्वारा बताया गया कि जिले में विभिन्न विकासखण्ड में कुल स्वीकृत 149 कार्यों में से 85 निर्माणाधीन एवं 11 पूर्ण हो चुके है। जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने निर्माणाधीन कार्याे को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने धरमजयगढ़ में बन रहे स्टॉफ क्वार्टर के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि स्वास्थ्य कर्मियों को मकान की सुविधा मिल सके। इसी प्रकार आरईएस द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों का जीर्णोद्धार के कार्यों की समीक्षा की। संबंधित एजेंसी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 74 कार्य स्वीकृत हुए थे। जिसमें 57 कार्य पूर्ण हो चुके है एवं अन्य प्रगतिरत है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2022-23 तक कुल 36 कार्य आबंटित हुए है, जिसमें से 18 कार्य पूर्ण हो चुके है एवं 18 प्रगतिरत है। उन्होंने सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी बीएमओ, बीपीएम को विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों को हैण्डओवर लेने से पूर्व बीएमओ, बीपीएम से निर्माण कार्य के प्रति संतुष्टि प्रमाण-पत्र लेने के निर्देश दिए, ताकि कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सीईओ जिला पंचायत को निर्माण कार्यों की थर्ड पार्टी निरीक्षण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान निर्माण कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर एजेंसी के अलावा बीएमओ तथा बीपीएम भी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ब्लॉक में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु बीपीएम को प्रोफार्मा बनाकर कार्यों की अद्यतन प्र्रगति की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने धरमजयगढ़ एवं पुसौर में तैयार हमर लैब को शीघ्र प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। जिसके लिए मशीनों की जांच एवं पर्याप्त मैन पॉवर उपलब्ध कराने सीएमएचओ को निर्देशित किया। उन्होंने तमनार में पोस्टमार्टम कक्ष बनाने हेतु प्रस्ताव बनाने एवं घरघोड़ा में एनआरसी के शेष निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री भरत राम धु्रव, सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर, डीपीएम सुश्री रंजन पैकरा, ईई हाऊसिंग बोर्ड श्री शर्मा, आरईएस, सीजीएमएससी के अभियंता एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।
नवनिर्मित भवनों में अनिवार्य रूप से करें गोबर पेंट का उपयोग
कलेक्टर श्री सिन्हा सभी निर्माण एजेंसी को उनके द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों में गोबर पेंट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को निर्माणाधीन कार्यों के अनुरूप लगने वाले गोबर पेंट का तीन माह का डिमांड बनाकर भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बनाए जा रहे बड़ी बिल्डिंग में आकाशीय बिजली से बचाव हेतु लाईटनिंग कंडक्टर लगाने तथा नवनिर्मित भवनों में अनिवार्य रूप से रेन हार्वेस्टिंग बनाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!