Report by – इदरीश विरानी
अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी।
दामजीपुरा/मोहदा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहटा के ग्राम हिरण खुड़ी के सुनील पिता राजू कुमरे उम्र 25 वर्ष ने आम के पेड़ पर फासी लगाकर अपनी देह लीला समाप्त कर ली।
मोहदा दामजीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
सुनील पिता राजू कुमरे उम्र 25 वर्ष ग्राम हिरंखुड़ी अज्ञात कारणों के चलते फासी लगा ली जिसकी सूचना मृतक के भाई अनिल ने पुलिस को सूचना दी,मौके पर दामजीपुरा एस आई केंडिया धुर्वे,मोहदा से सुभाष काजले पहुंचे।
मौके पर पहुंच कर शव का दामजीपुरा में पी एम कर पंचनामा बनाकर शव को परिजनों को सौफ कर घटना की जॉच की जा रही है।