ब्यूरो रिपोर्ट पलामू झारखंड
नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई सेवानिवृत्त जनसेवक श्री राजमणि तिवारी जी को
मेदिनीनगर से सटे जोड़ निवासी सेवानिवृत्त जनसेवक श्री राजमणि तिवारी जी का देहांत हो गया उन्होंने अंतिम सांस अपने आवास जोड़ मे लिए अपने भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं अपने कार्यकाल में पलामू प्रमंडल के बहुत सारे गांव में कृषि विकास हेतु सराहनीय कार्य किए हैं और हर जगह से इनका तारीफ ही मिलता है अपने गांव में भी बहुत अच्छे व्यक्ति में गिने जाते थे एवं सभी लोगों से मिलजुल कर रहते थे जहां अभी हर जगह नवरात्रि की खुशी एवं उमंग है वही जोड़ गांव में शोक का लहर पसरा हुआ है इस गांव मैं सबसे ज्यादा उम्रदराज व्यक्ति के खो जाने के गम में पूरे गांव वाले
ने शोक में डूबा हुआ है शोकाकुल परिवार में क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सांत्वना दिए एवं शव यात्रा में शामिल हुए ईश्वर अपने चरणों में स्थान दें यही कामना सभी लोगों ने किया शव यात्रा में बहुत सारे व्यक्तियों ने शामिल होकर पूरे बाजे गाजे के साथ अंतिम विदाई दिए रामराज तिवारी कृष्णा तिवारी संजय तिवारी रमेश तिवारी दिनेश तिवारी राकेश तिवारी अजीत तिवारी रोशन तिवारी प्रिंस तिवारी ईश्वर चंद्र तिवारी बहुत सारे लोग शव यात्रा में शामिल होकर अंतिम विदाई एवं श्रद्धांजलि दिए