ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
पांकी में लंबित आवासों को पूर्ण कराने के उद्देश्य से पांकी पहुंचे उपायुक्त
जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लंबित आवासों को पूर्ण कराने को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे गंभीर हैं.उन्होंने बुधवार को इस संबंध में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक व सभी बीडीओ के साथ बैठक की थी एवं सभी प्रखंडों में आवास पूर्ण कराने को लेकर जिले के विभिन्न वरीय पदाधिकारियों को टास्क भी सौंपा था.इसी क्रम में पांकी के वरीय पदाधिकारी के रूप में उपायुक्त आज पांकी पहुंचे जहां उन्होंने ब्लॉक ऑफिस में बीडीओ-सीओ एवं प्रखंड के सभी मुखियागण के साथ बैठक कर आगामी 15 दिनों में प्रखंड के सभी लंबित आवासों को पूर्ण करने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर चर्चा किया.उन्होंने सर्वाधिक लंबित आवासों वाले पंचायतों की जानकारी ली इसपर बीडीओ ने बताया कि सबसे अधिक आवास केकरगढ़ पंचायत में लंबित है इसपर उपायुक्त ने केकरगढ़ के मुखिया साथ संवाद कर लंबित आवासों को पूर्ण करने में सहयोग देने की बात कही.इसी तरह उन्होंने सभी मुखिया से उनके क्षेत्र के लंबित आवासों को पूर्ण कराने में सहयोग देने की बात कही.समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई लाभुक पैसा लेने के पश्चात अब तक कार्य शुरू भी नहीं किये हैं उपायुक्त ने ऐसे सभी लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही.
मनरेगा के तहत प्रति ग्राम 5 योजनाओं का संचालन कराना सुनिश्चित करें:उपायुक्त
मनरेगा की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने हर हाल में प्रति ग्राम 5 योजनाओं का संचालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया साथ ही जिन पंचायतों में 5 योजनाओं का संचालन नहीं किया जा रहा है उन सभी पंचायतों के रोजगार सेवकों को स्पष्टीकरण किया गया.वहीं पोटो हो खेल विकास योजना के तहत नये खेल के मैदान का निर्माण कराने पर बल दिया.वहीं गर्मी के मद्देनजर 15वें वित्त से पेयजल की समस्या को दूर करने को लेकर बीडीओ को निर्देशित किया.
कम राशन देने वाले डीलरों पर प्राथमिकी दर्ज करें:उपायुक्त
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पीडीएस डीलरों द्वारा लाभुक को कम राशन दिए जाने संबंधित कई शिकायतें उनके संज्ञान में आयी है.उन्होंने कहा कि सभी मुखिया काम राशन देने वाले डीलरों की शिकायत सीओ से करें जिसके बाद जांच के पश्चात दोषी डीलर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.इसी तरह उन्होंने मिडडे मील, आंगनवाड़ी केंद्र,बच्चों को दिए जाने वाले शिक्षण सामग्री की भी समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश दिए.मौके पर उपरोक्त के अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक,बीपीओ, जेएसएलपीएस के बीपीएम समेत अन्य उपस्थित रहे.