रामनवमी को लेकर चंदवारा थाना में शांति समिति की बैठक की गई।
R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट ll
चंदवारा (कोडरमा) :- चंदवारा थाना परिसर में रामनवमी त्यौहार को लेकर प्रखंड प्रमुख मंजू देवी के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव, अंचलाधिकारी रामरतन वर्णावल ,मेका इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह,थाना प्रभारी नीतीश कुमार,उपस्थित थे।बैठक में रामनवमी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया।इस दौरान ग्रमीणों ने कहा कि त्यौहार के दिन अवैध तरीके से शराब बिक्रेताओं पर प्रतिबंध लगाने, संवेदनशील स्थानो पर पुलिस बल की तैनाती करने की बात कही।वही मेका इंस्पेक्टर अजय सिंह ने कहा कि क्षैत्र में किसी तरह विवाद ना हो रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए, हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, अगर किसी भी तरह के कोई बात हो तो चंदवारा थाना को सूचना दे।अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पर नजर रखी जायेगी,प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने कहा कि सभी अखाड़ा कमिटी शांति पूर्ण तरीके से अपना अपना अखाड़ा निकाले और डीजे साउंड पर अश्लील गाना नही बजाए।मौके पर जिप सदस्य महादेव राम,मुखिया संतोष कुशवाहा,पुष्पा देवी,कोयल देवी,पूर्व प्रमुख लीलावती देवी, संजय दास ,एस आई राजेन्द्र राणा,लक्ष्मण यादव, अज्जू सिंह,विजय मोदी,प्रमोद वर्मा,राजकुमार यादव,मो०अनवर, मो०सफीक, कृष्णा यादव,चंद्रभूषण साव,संजय दास, छोटेलाल मोदी राजदेव पासवान आदि लोग मौजूद थे।