ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
मिशन स्कूल में सरना समाज की ओर से आयोजित सरहुल पूजा महोत्सव में शामिल हुए उपायुक्त
मांदर बजाकर जिलेवासियों को प्रकृति पर्व सरहुल की शुभकामनाएं दी
उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे शुक्रवार को सरहुल पर्व के अवसर पर शहर के शाहपुर स्थित मिशन स्कूल में सरना समाज की ओर से आयोजित सरहुल पूजा महोत्सव के आयोजन में शामिल हुए.इस दौरान वे मांदर बजाकर लोगों उत्साहित करते नज़र आये साथ ही मांदर की थाप पर पारंपरिक लोकगीत गाकर लोगों को प्रकृति पर्व सरहुल की शुभकामनाएं दिया.इस दौरान उपायुक्त श्री दोड्डे ने अखाड़े में मौजूद लोगों से प्रकृति के इस पर्व को खुशी से मनाते हुए प्रकृति की रक्षा के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया.उन्होंने कहा कि आज के दिन प्रकृति की पूजा की जाती है,पारंपरिक नृत्य किए जाते हैं.उन्होंने कहा कि मिट्टी से जुड़कर ही अपनी संस्कृति की पहचान को बचाया जा सकता है.यह पर्व हमें परंपराओं से जोड़े रखता है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सरना समाज के लोगों ने मांदर व नगाड़े की थाप पर पारंपरिक लोकनृत्य-गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया.