स्लग- प्रभु श्री राम की शोभायात्रा आज धर्म नगरी कालपी में धूमधाम से निकाली गई..

लोकेशन कालपी जिला जालौन
स्लग- प्रभु श्री राम की शोभायात्रा आज धर्म नगरी कालपी में धूमधाम से निकाली गई

हर वर्ष की भांति कालपी धाम में इस वर्ष भी भगवान राम की रामनवमी की शोभायात्रा भव्य और धूमधाम से निकाली गई जिसमें कालपी नगर के संभ्रांत लोगों ने शोभायात्रा में सम्मिलित होकर दूरदराज से आए हुए लोगों का स्वागत किया इस भव्य शोभायात्रा में घोड़ा व विभिन्न प्रकार के बहरूपियों के द्वारा रंगमंच से सजे हुए कलाकारों ने कालपी नगर वासियों के लोगों का मन मोह लिया. विभिन्न राजनीतिक दलों व समाजसेवीयो ने नगर की चौराहों पर शीतल पेयजल व फलों फलों का वितरण किया..जिसमें भाजपा सपा बसपा व कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कालपी मैं आये बाहर के लोगों का खुले हृदय से स्वागत किया.
जिसमें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्व पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह, शशिकांत,सिंह चौहान पूर्व विधायक छोटे सिंह नगर भाजपा अध्यक्ष अमित पांडे व कालपी के वरिष्ठ व्यवसाई वह भाजपा नेता अतुल कुमार गुप्ता उर्फ सिंटू समाजवादी पार्टी की तरफ से विधायक विनोद चतुर्वेदी पूर्व चेयरमैन कमर अहमद नगर अध्यक्ष हाजी अजमत खान अजीत यादव अमर सिंह आदि
बहुजन समाज पार्टी की तरफ से निवर्तमान चेयरमैन जगजीवन अहिरवार एनुल मंसूरी जिया दीवान व नियाज उल्ला आदि मौजूद रहे
कांग्रेस पार्टी की तरफ से नीरज पाल तस्लीमखान आदित्य नगायच आदि मौजूद रहे
शोभा यात्रा कालपी नगर के प्राचीन मंदिर राम जानकी में पहले राम जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया. इसके बाद शोभायात्रा की से की गयी झुकी शोभायात्रा मुख बाजार बिजली घर होते हुए आनंदी देवी,फुल पावर चौराहा,हिंदी भवन बजरिया स्टेशन रोड गणेशगंज रामगंज कोतवाली रोड होते हुए अदालसराय पहुलाल मंदिर में समाप्त हुई. सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार (IAS) पुलिस उपाधीक्षक डॉ देवेंद्र पचौरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह व विभिन्न थानों का फोर्स मुस्तैदी से दिखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!