जन चौपाल कार्यक्रम मे तरहसी पहुँचे झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास!!

तरहसी से सीताराम सोनी के रिपोर्ट

 

जन चौपाल कार्यक्रम मे तरहसी पहुँचे झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास!!

झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास तरहसी मध्य विद्यालय के समीप चौपाल कार्यक्रम को संबोधित किया, उसके पूर्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया, मध्य विद्यालय तरहसी चौक का नामकरण 18 57 के सिपाही विद्रोह के नायक रहे मंगल पांडे के नाम पर नामकरण हेतु आधारशिला रखी यहाँ मंगल पांडे के आदमाकद प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा भी किया अपने संबोधन में उन्होंने कहां की भाजपा की बहुत सारी योजना जेएमएम की सरकार ने बंद कर दिया है, इन्होंने झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी की संज्ञा जेएमएम को दिया ,उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस पर परिवारवाद की पार्टी का आरोप लगाते हुए लोकतंत्र की परिभाषा को खत्म करने की कोशिश करने का भी बताया, उन्होंने किसानों को कहा कि किसान लागत अधिक और उत्पादन कम करके भी लोगों को खिलाने का काम करता है । पीएम मोदी ने किसान योजना के तहत ₹6000 किसानों के लिए सालाना किस्तों में देना शुरू किया था, जे एम एएम कि सरकार ने किसानों को देना बंद कर दिया, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजनाको भी सरकार ने बंद कर दिया। नारी शक्ति को आगे बढ़ाना है झारखंड पहला ऐसा राज्य होगा जहां एक रुपए में रजिस्ट्री करना शुरू किया था। कृषि ऋण माफ करने के नाम पर JMM की सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को बढ़ाने की घोषणा भी सरकार ने किया था , यह घोषणा भी बेकार साबित हुआ, आम पब्लिक को लूटने का काम किया, युवाओं को सरकारी नौकरी देने का घोषणा किया था और नौकरी नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था परंतु यह भी सरकार ने अभी तक नहीं किया 3 साल के अंदर मात्र 357 नौकरी ही इस सरकार दे पाई है। भ्रष्टाचारी सरकार का मंशा ठीक नहीं है झारखंड को विनाश करने में लगी हुई है ।भाजपा की सरकार ने स्वरोजगार के लिए प्रखंड में सखी मंडल का गठन किया था और उन्होंने यह भी कहा कि राज्य को बचाने के लिए युवाओं की युवा मतदाताओं को आगे बढ़ाना होगा। रांची में ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर सी ओ पद के लिए 50 करोड़ की बोली लगाई जा रही है। हेमंत सोरेन अनुभव हीन मुख्यमंत्री है। जन चौपाल कार्यक्रम में अर्जुन राम, हरेंद्र सिंह ,अरुण शाह,, संजीत पांडे, भगवती मिस्त्री, सहित कई लोगों ने प्रश्न उठाए जिसका जवाब मुख्यमंत्री ने दिया कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विजय आनंद पाठक, विजय जायसवाल ,आलोक चौरसिया ,रवि गुप्ता ,अमित तिवारी ,लाल सूरज, किसलय तिवारी, विनोद सिंह ,सुनील पासवान ,नरेंद्र पांडे, शंकर गुप्ता अरविंद गुप्ता ,सहित कई लोग मौजूद थे धन्यवाद ज्ञापन विधायक डॉ शशि भूषण ने किया मंच संचालन मंडल अध्यक्ष अजीत प्रसाद ने किया जबकि अध्यक्षता शंकर शुक्ल ने किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!