बलिया न्यूज
डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर प्रभुनाथ सिंह पत्रकार आर 9 भारत बलिया
बलिया बैरिया तहसील अंतर्गत नव का गांव और रति छपरा में बुधवार को दिन के 11:30 बजे के लगभग अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग 200 बीघा खेतों में खड़ी गेहूं की फसल तथा एक झोपड़ी जलकर खाक हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड दस्ता एवं रेवती थाने की पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में एक कंपाइन मशीन वह एक ट्राली भी जल गई।
बताया गया कि रति छपरा गांव निवासी मुन्ना पासवान की रिहायशी झोपड़ी में से अचानक आग की लपटें उठने लगी जिसमें मुन्ना पासवान की झोपड़ी में रखा खाद्यान्न पशु चारा एवं घर गृहस्ती का सामान सब जलकर खाक हो गया। तेज पछुआ हवा के झोंकों से आग की लपटें विकराल होती गई और टी एस बंधा पार के नव का गांव रति छपरा के दिया रे में के गेहूं के खेतों में फैलने लगी यह देख किसानों में हाहाकार मच गया हवा के थपेड़ों से कि सह पाकर आग की लपटें रति छपरा व नोखा गांव के दिया रे में गेहूं के खेतों में तेजी से बढ़ कर के उसे अपने आगोश में ले ली। ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड दस्ताने जब तक आग पर काबू पाया उपेंद्र तिवारी गणेश पांडे विश्वनाथ पांडे अमर यादव बबन यादव विनोद यादव शिवानंद पांडे सुखारी पांडे श्रीकांत पांडे दिनेश पांडे राम प्रकाश तिवारी त्रिभुवन आज 100 से अधिक नव का गांव एवं रति छपरा गांव के किसानों का गेहूं जलकर खाक हो गया मौके पर रेवती थाना अध्यक्ष हरेंद्र सिंह अपने पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे जबकि आग की सूचना पर नायब तहसीलदार बैरिया राजेश यादव एवं लेखपाल आशुतोष यादव सत्यजीत यादव तथा कृषि विभाग के नवीन पांडे मौके पर पहुंचकर छत का आकलन करने में समाचार भेजे जाने तक लगे हैं