तुलसी नेवर ग्राम में गुरुवार को नवरात्रि का पर्व पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई। सार्वजनिक पूजा पंडालों में दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना हो गई है। पूजा पंडाल पर सुबह से ही पूजा-अर्चना, आरती के लिए महिला, पुरुषों की भारी भीड़ रही।वही दुर्गा पंडालों में मनोकामना कलश की स्थापना की गई है। उपवास, आरती, पूजन, जस, गायन का दौर शुरू हो चुका है।सीएसईबी कॉलोनी तुलसी में नवरात्रि पर्व पर भव्य नवरात्र का आयोजन किया गया है जिसमें आदर्श सेवा समिति में सरपंच गुलाब सिंह यदु, गजेंद्र वर्मा रोहित वर्मा जी वर्मा कैलाश वर्मा उमेश वर्मा कमलेश योगेश संतोष सेवक मूलचंद वेद प्रकाश संदीप रवि दिनेश आदि का अहम सहयोग है |