क्षत्रिय करणी सेना परिवार के कर्नाटक कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आज बंगलौर में हुआ
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राज शेखावत जी ने कार्यकारीणी का विस्तार करते हुए जय सिंह बघेल को प्रदेश अध्यक्ष ओर सह संगठन मंत्री पद पर कुशाल सिह को नियुक्त किया ..समाजबंधुओ को संबोधित करते हुए राज शेखावत ने कहा कि हम पूरे भारत में गॉव गॉव में क्षत्रिय एकता चाहते ह ओर इस एकता के साथ साथ हमें ज़्यादा से ज़्यादा समाज के लोगों को सत्ता में लाना ह जिससे समाज का सर्वांगीण विकास हो सके ..राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि संगठन का मतलब एकजुटता ओर समय की मॉग ह कि हमें एकजुटता के साथ समाज को आगे बढ़ाने का कार्य हम सबको करना चाहिए..राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह चैनपुरा बड़ा ने कहा कि हम हमारे समाज को किस तरीक़े से मज़बूत कर सकते ह पिछले कुछ समय में क्या कुछ रहा उस पर नहीं बाक़ी आगे हम समाज को किस तरीक़े से मज़बूती प्रदान कर सकते ह इस पर मंथन करने की ज़रूरत ह …साथ ही उन्होंने कहा कि इस देश की रक्षा करने में सबसे बड़ा योगदान किसी का रहा तो वो क्षत्रिय समाज ह लेकिन आज़ादी के बाद जिस तरीक़े से हम राजनिति में पिछड़ते चले गये तथा कुछ पार्टियों ने हमारे समाज को राजनितिक क्षेत्र में दरकिनार किया ओर कुछ फ़िल्मों के माध्यम से हमें हमारे समाजों से अलग करने का काम किया गया इन सब पर समय रहते सुधार करने की ज़रूरत ह ..झारखंड अध्यक्ष विनय सिंह राजपूत ने कहा कि क्षत्रिय करणी सेना परिवार पूरे भारत में क्षत्रिय समाज को जगाने का कार्य कर रही ह ..हम सबको समाजहित मे इस संगठन से जुड़कर समाज के कार्य में भागीदारी निभानी चाहिए..इस मौक़े पर युवा अध्यक्ष राहुल राजपूत ,महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता सिह,आदि करणी सैनिक उपस्थित रहे