Place ~ उतरौला
रिपोर्ट ~ वाजिद हुसैन
R9.भारत उतरौला से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट।
उतरौला (बलरामपुर)
नगर निकाय चुनाव में उतरौला नगर पालिका से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉ हिना कौसर के नामांकन पर दाखिल की गई आपत्ति। आपत्ति कर्ता के विद्वान अधिवक्ता ने बताया कि सपा प्रत्याशी डॉक्टर हिना कौसर पर कई आरोप है। उन्होंने लाभ के पद पर रहते हुए नगर निकाय चुनाव में नामांकन किया। नामांकन से पूर्व नियुक्ताधिकारी व सचिव को संबोधित त्यागपत्र न देकर कर एक ही तिथि में सीएससी अधीक्षक को सौंपा तीन त्यागपत्र। जिसको त्यागपत्र लेने व स्वीकृत करने का कोई अधिकार ही नहीं है। त्यागपत्र स्वीकृत हुआ या अस्वीकृत इस संबंध में डॉ हिना कौसर द्वारा नामांकन पत्र में कोई साक्ष्य दाखिल नहीं किया गया। दोनों पक्षों के विद्वान अधिवक्ताओं के दलील सुनने के बाद उपजिला अधिकारी / निर्वाचन अधिकारी उतरौला द्वारा फैसला सुरक्षित कर लिया गया। 19 अप्रैल 2023 को दोपहर 12:00 बजे तक फैसला सुनाने की है संभावना। अब देखना यह होगा कि समाजवादी के प्रत्याशी का नामांकन वैध ठहराया जाता है या अवैध।