बलिया बैरिया विधानसभा में अग्नि तांडव चल रहा है…

बलिया न्यूज

डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर प्रभुनाथ सिंह पत्रकार आर 9 भारत बलिया
बलिया बैरिया विधानसभा में अग्नि तांडव चल रहा है

बलिया बैरिया। उत्तरी दीयरांचल के गोपालनगर गांव के दलित बस्ती में मंगलवार को लगी आग में सैकड़ो रिहायशी मकान व झोपड़ीयों में रखा खाद्यान्न,नगदी,आभूषण,वस्त्र आदि सहित एक दर्जन से भी अधिक बकरियां जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद भी काफी विलम्ब से पहुंची अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा। तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया। जानकारी मिलने पर रेवती पुलिस काफी संख्या में पहुंचकर गांव वालों के साथ आग बुझाने में खासा सहयोग किया। सूचना पर उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र गोपालनगर के नवमी राम के टोला हरिजन बस्ती में घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की विस्तार से जानकारी ली। पीड़ित परिवार को रात्रि भोजन के लिये उस गांव के कोटेदार को निर्देशित किया कि आगलग्गी से प्रभावित परिवारों को पूड़ी व खिचड़ी बनवाकर दिया जाय। एसडीएम ने घटना स्थल से ही अपर जिलाधिकारी से पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने के सम्बंध में बात की। एसडीएम श्री मिश्र ने बताया कि बुधवार को प्रभावित परिवारों को सहयोग के लिये बलिया से रेडक्रॉस सोसाइटी घटना स्थल पर पहुँचेगी। एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल को आग से प्रभावित परिवार की सूची बनाकर अविलंब तहसील प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा। जिससे कि उक्त परिवार को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि अतिशीघ्र उपलब्ध कराई जा सके। इनसेट- उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र ने बताया कि गोपालनगर के हरिजन बस्ती में आग से 70 परिवारों का घर व रिहायशी झोपड़ी,खाद्यान्न,बकरियां आदि जलने से काफी नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवारों को अतिशीघ्र सरकारी स्तर से मिलने वाली धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। तात्कालिक तौर पर कोटेदारों को निर्देशित कर भोजन उपलब्ध कराने को कहा गया है। रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम भी बुधवार को मौके पर पहुंचकर तात्कालिक सहायता उपलब्ध करायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!