Place ~ उतरौला
रिपोर्ट ~ वाजिद हुसैन
नगर पालिका से सपा समर्थित प्रत्याशी तवक्कल हुसैन रिजवी ने खराब स्वास्थ्य के कारण अपना पर्चा वापस लिया
उतरौला (बलरामपुर)
नगर पालिका से सपा समर्थित प्रत्याशी तवक्कल हुसैन रिजवी ने खराब स्वास्थ्य के कारण गुरुवार को अपना पर्चा वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए उतरौला नगर पालिका से अपना उम्मीदवार बनाया था किन्ही कारणों से 17 अप्रैल को मेरा टिकट काटकर डॉ हिना कौसर को सपा प्रत्याशी बनाया गया। उन्होंने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया। नामांकन पत्र जांच के दौरान किसी त्रुटि के कारण उनका पर्चा निरस्त कर दिया । पार्टी द्वारा बुधवार रात को पत्र जारी कर मुझे पुनः सपा समर्थित प्रत्याशी बनाया गया। टिकट कटने के बाद मेरा स्वास्थ्य अत्यंत खराब हो गया जिस कारण अब मैं चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हूं। मैंने पार्टी आलाकमान को इस मामले से अवगत करा दिया है। अब पार्टी जिसे भी अपना समर्थित प्रत्याशी बनाएगी मैं पूरे मनोयोग से उसे चुनाव लड़ाऊंगा। सपा द्वारा मुझे पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर मैं पार्टी का सदैव आभारी रहूंगा । पार्टी द्वारा जो भी कार्य मुझे दिया जाएगा उसका निर्वाहन करूंगा। हुसैन रिजवी ने अपने समर्थकों से समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी को पूर्ण मनोयोग से चुनाव लड़ाने व जिताने की अपील की।
R9.भारत उतरौला से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट।