@भोपाल पुलिस कमिश्नरेट
स्टेट कोऑर्डिनेटर साहिल मध्यप्रदेश भोपाल
पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान लावारिस मिले पर्स व नगदी 15000/-₹ सुरक्षित लौटाये
थाना अयोध्या नगर क्षेत्र में आज आरक्षक राहुल यादव आरक्षक आदित्य ठाकुर को ड्यूटी के दौरान रास्ते में लावारिस पड़ा एक पर्स मिला, जिसमें एक एटीएम कार्ड एवं अन्य जरूरी दस्तावेज व सामान रखा हुआ था। तत्पश्चात थाना प्रभारी को अवगत कराकर एटीएम कार्ड से बैंक से पता निकलवा कर मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया व फरियादी परमजीत सिंह जग्गी मकान नंबर 74 ओल्ड मिनाल रेसीडेंसी को थाने बुलाकर उनका गुम हुआ पर्स व नगदी 15000/-₹ सुपुर्द किया गया। फरियादी व परिजनों ने थाना अयोध्या नगर व भोपाल पुलिस का आभार व्यक्त किया।