दामजीपुरा में हजरत गोदरशाह वाली का उर्स शनिवार धूमधाम से मनाया गया।

दामजीपुरा में हजरत गोदरशाह वाली का उर्स शनिवार धूमधाम से मनाया गया।

सर्वधर्म सदभाव की मिसाल पेस की।

दामजीपुरा/दामजीपुरा में बाबा हजरत गोदरशाह वाली का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया।जहां सभी धर्मों के भक्तों ने बाबा की मजार पर चादर चढाई और बाबा का आर्शीवाद लिया।

हजरत गोदरशाह वली बाबा का संदल अख्तर खान के यहां से निकल कर बाजार चौक पुलिस चौकी के सामने होते हुए दरगाह शरीफ पहुंचा।

बाबा के संदल में बचे से लेकर नौ जवान खूब नाचे।

 

इस साल दरगाह कमेटी ने मेहनत और लगन से बहुत ही धूम धाम से 6 मई को बाबा का उर्स मनाया गया।

हजरत गोदारशाह वली बाबा का संदल को देखने के लिए दूर दराज से सैकड़ों लोग आए।

हजरत गोदरशाह शाह वली बाबा के उर्स पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए तांता लग गया था।

इस मोके पर कमेटी की ओर से चादर चढ़ाई गई व उसके बाद श्रद्धालुओं ने चादरें व प्रसाद चढ़ाया।

दिन भर यह क्रम जारी रहा।

समिति ने बताया की इस मजार की खासियत यह है कि यहां हर मजहब के श्रद्धालु आते है हिंदु, मुस्लिम, ईसाई सिख सभी धार्मिक एकता का परिचय देकर मन्नते मांगते हैं। व लोगों की मन्नतें पूरी होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!