कृषि विश्वविद्यालय कोटा के अनुसंधान निदेशक डॉ प्रताप सिंह धाकड़ को वाइस प्रेसिडेंट चुना गया
बयाना।कृषि विश्वविद्यालय कोटा के अनुसंधान निदेशक बयाना उपखंड के गांव लहचोरा कलां निवासी डॉ प्रताप सिंह धाकड़ को सोयाबीन अनुसंधान एवं विकास सोसाइटी,मुख्यालय भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद,भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान इन्दौर के वाइस प्रेसिडेंट चुने गए है। डॉ प्रताप सिंह धाकड़ अखिल भारतीय सोयाबीन अनुसंधान परियोजना में पूर्व में नौ वर्षो तक शस्य वैज्ञानिक रह चुके हैं,तथा कई उन्नत तकनीकियां दी है।