के बी कॉलेज बेरमो द्वारा राजकीयकृत राजेन्द्र उच्च विद्यालय , जारंगडीह के बच्चों के साथ एजुकेशनल फील्ड लर्निंग प्रोग्राम आयोजित ।

बेेरमो से! धीरज प्रसाद बरनवाल की खास रिपोर्ट!

के बी कॉलेज बेरमो द्वारा राजकीयकृत राजेन्द्र उच्च विद्यालय , जारंगडीह के बच्चों के साथ एजुकेशनल फील्ड लर्निंग प्रोग्राम आयोजित ।

जारंगडीह ंप्राचार्य डॉ के पी सिन्हा एवं राजकीयकृत राजेंद्र उच्च विद्यालय जारंगडीह के प्रधानाध्यापक संजय कुमार के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में पौधरोपण के साथ शुरू किया गया ।
अंग्रेजी विभाग , के बी कॉलेज बेरमो के विद्यार्थियों ने राजकीयकृत राजेन्द्र उच्च विद्यालय के बच्चों के साथ चार विषय वस्तु – खेल , मानसिक स्वास्थ्य , वातावरण , मोबाइल फोन के बुरे प्रभाव को विस्तारपूर्वक इंटरेक्शन कर बतलाया व समझाया । प्राचार्य डॉ० के० पी० सिन्हा ने कहा कि अंग्रेजी विभाग की यह पहल स्कूली विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में निर्णायक साबित होगा।राजेन्द्र स्कूल के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार ने कहा ऐसे किए गए प्रयासों से स्कूली बच्चों का संपूर्ण विकास होगा साथ ही उन्होंने केबी कॉलेज का आभार प्रकट किया। राजेंद्र स्कूल के शिक्षकों में दुलारचंद महतो, निर्मल तूरी, श्रीमती सविता कुमारी साव, जितेंद्र कुमार , कमल किशोर गुप्ता , एवं प्रसादी महतो उपस्थित थे । विद्यालय के बच्चों के समग्र व्यक्तित्व विकास में अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अलीशा वंदना लकड़ा के नेतृत्व में यह सफल कार्यक्रम संचालित किये गये ।
मौके पर प्रो लष्मी नारायण महतो , डॉ प्रभाकर कुमार , डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की , प्रो मनोहर मांझी , प्रो अमित कुमार रवि , शिव चंद्र झा , विद्यार्थियों में आकाश कुमार , रिया बनर्जी , सिमरन कुमारी , पूजा कुमारी , पीयूष शर्मा , जुली कुमारी , जोशुआ हेंब्रम , निक्की कुमारी , मुस्कान कुमारी , आंचल कुमारी की उपस्थिति रही । अन्य विभागों के विद्यार्थियों ने फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर अपना सहयोग दी । राष्ट्रगान करके कार्यक्रम का समापन किया गया । राजकीयकृत राजेंद्र उच्च विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!