थाना लावाघोघरी के सनसनी खेज मामले में मिली पुलिस को सफलता,,,

प्रेस नोट
स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल
साहिल की विशेष रिपोर्ट
दिनांक 13.05.2023 

थाना लावाघोघरी के सनसनी खेज मामले में मिली पुलिस को सफलता

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनाँक 07.04.2023 को थाना लावाघोघरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम हीरावाड़ी में मृतक राजू बछले पिता भंगी बछले उम्र 26 साल निवासी ग्राम हीरावाड़ी की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करने की रिपोर्ट पर थाना लावाघोघरी में अपराध क्रमांक 84/2023 धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान की गई कार्यवाही-

प्रकरण की सूचना प्राप्त होते ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा श्री विनायक वर्मा के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाडा एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पांदुर्णा श्री रोहित लखारे के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में थाना प्रभारी लावाघोघरी श्री रमजू उइके को तत्काल अनुसंधान कर अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर टीम गठित की गई घटना स्थल पर ही सायबर सेल, डॉग स्कॉड, फिंगर प्रिंट,

एफएसएल को बुलाया गया।

विवेचना के दौरान मृतक पक्ष द्वारा गांव के ही खूब्बीलाल छिपिया के ऊपर संदेह जाहिर किया जा रहा था सभी टीमों द्वारा लगातार सभी पहलूओ पर अनुसंधान किया गया जिससे यह बात साबित हुई कि खूब्बीलाल का इसमें कोई हाथ नही हैं केवल पुरानी रंजिश के कारण उस पर शक जाहिर किया जा रहा था। लगातार एक महीने की मेहनत के बाद मुखबिर सूचना से पता चला कि मृतक का बड़ा भाई प्रकाश की भूमिका संदिग्ध हैं घटना दिनांक की रात को वह घर पर भी नहीं था जिससे प्रकाश को बुलाकर पूछताछ की गयी जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार किया।

हत्या का कारण

मृतक राजू बछले आए दिन शराब पीता था, ठीक से कोई काम धंधा नही करता था गलत लोगो की संगति में रहता था और मृतक की खराब हरकतों की वजह से मृतक की शादी भी नही हो रही थी। शराब के नशे में बुजुर्ग माता पिता को आए दिन गाली गुफ्तार और मारपीट करता था शराब पीने के लिये उनसे पैसे छीनता था, खेती बाड़ी का काम मां बाप से नही बनने पर भी उनका सहयोग नही करता था, और परेशान करता था जो आरोपी से देखा नहीं जाता था उसको कई बार समझाने पर भी वह नही समझा। पूरी खेती आरोपी के द्वारा ही जोती जा रही थी, आरोपी के बड़े भाई को कृषि भूमि से कोई मतलब नही था इसलिये आरोपी पूरी खेती पर कब्जा करना चाहता था। दिनाँक 06.04.2023 की रात को भी राजू माँ बाप को शराब के पैसो के लिये गाली गुफ्तार कर मारपीट कर रहा था जिसके चलते आरोपी से रहा नही गया और आरोपी ने रात के समय अकेले में अपने छोटे भाई राजू को खेत में पत्थरो से मारपीट कर खतम कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्या. पेश किया गया।

जप्ती माल घटना में प्रयुक्त किये गये पत्थर

गिरफ्तार आरोपी प्रकाश पिता भंगी बछले उम्र 45 साल निवासी ग्राम हीरावाड़ी थाना लावाघोघरी

पुलिस टीम एसडीओपी रोहित लखारे, निरीक्षक रमजू उइके, प्र. आर. रविशंकर उइके, आर. 600 सुखदेव, आर. 887 दिनेश, आर. 397 सुरेन्द्र रघुवंशी, आर. 1084 संजय सल्लाम, म. आर. 849 चांदनी रघुवंशी, म. आर. 1053 शीतल बाघमारे, चालक आर. 709 आशीष सलामे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!