रिपोर्ट- शिवविलाश शर्मा बाँदा
स्लग – भाजपा ने दो नगर पालिका समेत दो नगर पंचायत के चुनाव में जीत का डंका बजाया।
एंकर- बाँदा जनपद की बाँदा नगर पालिका से बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती मालती बासू ने सपा प्रत्याशी को 2439 वोटो से हराकर जीत हासिल किया। वही अतर्रा नगर पालिका से भाजपा प्रत्यासी श्रीमती संगीता निराला अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को पराजित कर विजय हासिल किया है।
मटौंध नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्यासी सुधीर सिंह ने काम्युनिष्ट पार्टी के प्रत्यासी को हराया।
ओरन नगर पंचायत से कांग्रेस के प्रत्यासी ने बसपा प्रत्यासी को हराकर जीत हासिल किया।
बिसंडा नगर पंचायत से बीजेपी की श्रीमती आशा कोरी ने रिकार्ड मतों से जीत हासिल किया।
नरैनी नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी विजयी रहा।
तिंदवारी नगर पंचायत से निर्दलीय (हथोडा) जीत हासिल किया है।