पांडू प्रमुख के पहल पर दो उप स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम हुए प्रतिनियुक्त.
पांडू प्रतिनिधि
अनिल शर्मा
झारखण्ड पलामू :-जिले के पांडू प्रखंड प्रमुख नीतू देवी का प्रयास लाया रंग. डाला कला एवं मुरमा कला उपस्वास्थ्य केंद्र में एएनम हुए प्रतिनियुक्त. बताते चले की पांडू प्रखंड में कई ऐसे उपस्वास्थ्य केंद्र हैं जहां उपस्वास्थ्य केंद्र तो बन गए परंतु उसमें स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई. पांडू प्रखंड के कई ऐसे पंचायत हैं जो प्रखंड मुख्यालय से काफी दूर होने के कारण लोगों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांडु आना काफी मुश्किल हो जाता है, जिसे देखते हुए पांडू प्रमुख नीतू देवी ने पांडू प्रखंड के सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम की प्रतिनियुक्ति हेतु पहल करना शुरू कर दी है. इस सिलसिले में कुछ दिन पूर्व प्रमुख महोदया ने बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लिली स्टेला पूर्ति से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराई थी जिसका प्रतिफल है कि आज डाला कला एवं मुरमा कला में एएनएम की प्रतिनियुक्ति हेतु चिट्ठी निर्गत कर दी गई है. प्रमुख द्वारा किए गए इस कार्य के लिए क्षेत्र में काफी सराहना की जा रही है. आगे उन्होंने कहा बहुत जल्द सभी पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इसके लिए प्रयास जारी है.